Monalisa ने इस कॉमेडियन के साथ किया रोमांटिक डांस

अली असगर(Ali Asgar) और मोनालिसा(Monalisa) अपने नए शो 'फव्वारा चौक'(Favvara Chowk) के साथ लोगों को हंसी से लोट पोट करते नजर आ रहे हैं. 

अभी कुछ दिन पहले मोनालिसा (Monalisa) और अली असगर (Ali Asgar) की एक वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में दोनों मजाकिया अंदाज में एक दूसरे को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे थे. 

लोगों ने इस वीडियो को खूब प्यार दिया था. एक बार फिर मोनालिसा और अली असगर ने दर्शकों का दिल जीतने के लिए लड़ाई-झगड़े की जगह रोमांटिक वीडियो से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की है.

वीडियो में अली और मोनालिसा दोनों रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अली असगर और मोनालिसा ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है जिसमें उन्होंन लिखा कि साउथ सिनेमा हम तैयार हैं. 

ये देखिए हमारा पहला रोमांटिक वीडियो. मोनालिसा पीले साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही हैं. 

साड़ी के साथ उन्होंने लाल ब्लाउज पहना हुआ है और उनके बाल खुले गुए हैं.