Govinda की भांजी Ragini Khanna हैं बला की खूबसूरत, कभी वेस्टर्न ड्रेस तो कभी साड़ी में दिखाती हैं शोख अदाएं

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और गोविंदा (Govinda) की सबसे छोटी भांजी हैं रागिनी खन्ना (Ragini Khanna). 

रागिनी खन्ना ने अपनी अदाकारी, कॉमेडी और खूबसूरत अदाओं के कारण इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.

ससुराल गेंदा फूल फेम एक्ट्रेस भले ही आज टीवी स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वह अपने फैंस के हमेशा दिल के करीब रही हैं. रागिनी खन्ना (Ragini Khanna Photos) ने कई सालों तक टीवी इंडस्ट्री पर राज किया है

रागिनी खन्ना (Ragini Khanna Photos) टीवी की मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं. रागिनी ने लंबे समय तक टीवी के लगभग हर चैनल के हर सीरियल में काम किया है.

रागिनी आज भले ग्लैमर की दुनिया से दूरी बनाकर बैठी हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. 

रागिनी खन्ना (Ragini Khanna Tv Shows) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2008 में एनडीटीवी इमेजिन के सीरियल 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

रागिनी (Ragini Khanna Reality Shows) ने साल 2009 में 'दस का दम', इमेजिन टीवी के 'बिग मनी', और 2010 में 'ससुराल गेंदा फूल' जैसे सीरियल्स में अपना दम दिखाया था.