बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने जलवे सोशल मीडिया पर बिखेरती दिखाई दे रही हैं, हाल ही में शनाया का एक धमाकेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Video) ढोल की बीट पर अपनी पतली-सी कमरिया लचकाती हुई नजर आ रही हैं.
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Dance) के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर बोल्डनेस के साथ-साथ खास अंदाज में डांस करने के लिए भी जानी जाती हैं.
ऐसे में अगर नेटीजन्स को उनके चहेते सेलेब ढोल की बीट पर नाचते हुए मिल जाएं तो वह किसी ट्रीट से कम नहीं है.
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Dance Video) का डांस वीडियो ऋषि सुजान और वेदिका करनानी की सगाई इवेंट से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बेज कलर के शिमरी लहंगे में कमाल की अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.